आज के समय में सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है देखें 10 सबसे सस्ते लैपटॉप

टेक्नोलॉजी के दौर में पढ़ाई में हेल्प करने के लिए लैपटॉप की डिमांड छात्रों में बढ़ती जा रही है जिसके कारण मार्केट में लगातार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले लैपटॉप्स देखने को मिलते है। यदि आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आज के समय में सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है जो आपके बजट में रहे और अच्छे फीचर में भी रहे तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ लैपटॉप्स की लिस्ट लाए हैं जो छात्रों के लिए किफायती होने के साथ-साथ अपग्रेडेड फीचर्स से भी लैस है।

छात्रों को लैपटॉप में कुछ बेसिक चीज़ें चाहिए होती होती हैं जैसे लैपटॉप लाइट वेट हो, स्टोरेज स्पेस अधिक हो, बजट में हो, स्पीड अच्छी हो और हाई परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी बेस्ड हो। आपकी इन्ही डिमांड को देखते हुए आपके लिए ऐसे ही कुछ लैपटॉप्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें ये सभी फीचर्स उपलब्ध हैं और साथ ही ऑफर्स के चलते इनके दाम भी कम हुए हैं।

सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है

नीचे हमने आपके लिए सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप लेकर आये है जिनका उपयोग स्कूल , कॉलेज स्टूडेंट , प्रोफेशनल और बिज़नेस वर्क में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Lenovo Ideapad S145

Lenovo Ideapad S145 स्टूडेंट के लिए एक बजट लैपटॉप है जिसमे आपको 8 जनरेशन के साथ इंटेल कोर I5-8265U प्रोसेसर दिया है। इस लैपटॉप में आपको फुल HD और हाई रेसोलुशन के साथ 15.6-इंच का डिस्प्ले और कीबोर्ड में LED बैक लाइट मिलता है। इस लैपटॉप में आपको 4GB RAM और 1TB का स्टोरेज मिलता है जिससे स्टूडेंट कॉलेज के असाइनमेंट , प्रोजेक्ट , नोट्स आदि को आसानी से स्टोर कर सकते है। इसके आलावा इसमें बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए 1.5 वाट का डॉल्बी स्पीकर दिया गया है। अगर इस लैपटॉप के बैटरी बैकअप कि बात किया जाये तो इसमें आपको 5. 5 घंटे का बैकअप मिलेगा . इस लैपटॉप के बारे में विस्तृत जानकारी और लेटेस्ट ऑफर प्राइस जानेंगे के लिए यहाँ क्लिक करें

lenovo laptop

HP Chromebook 14a-na0003TU Laptop

यदि आप लैपटॉप के लिए अधिक पैसा न खर्च नहीं करना चाहते है और एक लम्बे समय तक चलने वाला लैपटॉप खरीदना चाहते है तो HP Chromebook लैपटॉप आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस स्टाइलिश लैपटॉप से आप डेली केवो सभी कार्य और मनोरंजन के मजे ले सकते है। HP Chromebook में आपको 4GB SDRAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो आपके इम्पोर्टेन्ट डाटा को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त है और जरुरत पड़ने पर आप इसके स्टोरेज को 256 GB तक बड़ा सकते है। इस Chromebook लैपटॉप में आपको Chrome OS मिलता है जो इनस्टॉल सॉफ्टवेयर को आटोमेटिक अपडेट करके आपके सिस्टम को वायरस से प्रोटेक्ट करता है।  इस लैपटॉप के बारे में विस्तृत जानकारी और लेटेस्ट ऑफर प्राइस जानेंगे के लिए यहाँ क्लिक करें

Hp Chromebook laptop

Lenovo IdeaPad D330 Laptop

इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Intel Celeron N4020 का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। कंपनी इस बात का दावा करती है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर लगातार 6 घंटे तक चल सकती है। इसमें 10.1 Inches का HD स्क्रीन दिया गया है जो 1280 x 800 Pixels रेसोलुशन को सपोर्ट करता है। बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 600 कार्ड दिया गया हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो Lenovo IdeaPad D330 में आपको windows 10 जो आपकी रोजमर्रा की सभी जरूरत को पूरा करता है। लेटेस्ट ऑफर प्राइस जानेंगे के लिए यहाँ क्लिक करें 

lenovo idiapad

HP Chromebook 11a laptop

HP Chromebook 11a में बेहतर और फ़ास्ट डाटा प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक MT8183 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस लैपटॉप में आपको 11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सेल है जिसकी ब्राइटनेस कैपेसिटी 220 निट्स है। HP Chromebook 11a में आपको 4 GB RAM के साथ 64 GB eMMC स्टोरेज और साथ में एक साल के लिए 100 जीबी गूगल वन की क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है।

यदि आपको इससे अधिक स्टोरेज चाहिए तो आप इसकी स्टोरेज को 256 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप में 10 घंटे का बैकअप बैटरी बैकअप मिल सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type A और Type C पोर्ट और ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें एचपी ट्रू विजन एचडी वेबकैम भी दिया गया है। इस लैपटॉप में आपको गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है।  इस लैपटॉप के बारे में विस्तृत जानकारी और लेटेस्ट ऑफर प्राइस जानेंगे के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Chromebook 11a laptop

Asus BR1100 Notebook 12 Laptop

छात्रों के लिए यह बिल्कुल सही लैपटॉप हो सकता है। ASUS BR1100 नोटबुक लैपटॉप में आपको 11.6-इंच की IPS LCD स्क्रीन के साथ 1366 x 768p का रिजोल्यूशन दिया गया है, जिसमें 220 निट्स की ब्राइटनेस कपैसिटी दी गई है। इस लैपटॉप में इंटेल सेलेरोन N4500 ड्यूल प्रोसेसर दिया गया है और जिसमे 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड मिलती है। ASUS BR1100 Notebook 12 में आपको 4GB RAM और 128GB M.2 NVMe इंटरनल स्टोरेजमिलता है जिसमे स्टूडेंट अपना असाइनमेंट , प्रोजेक्ट वर्क , नोट्स आदि को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

आपको इससे अधिक डाटा स्टोर करना है तो इसके लिए आप अतिरिक्त एसएसडी स्लॉट के साथ स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। कंपनी का दावा है की लैपटॉप एक सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक चल सकता है। इसके साथ ही इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.2 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप में 720p का वेब कैमरा मौजूद है।इस लैपटॉप का सबसे ख़ास फीचर यह है कि इसमें टच स्क्रीन दिया है जिससे आपका काम और भी आसान हो जाता है। इस लैपटॉप के बारे में विस्तृत जानकारी और लेटेस्ट ऑफर प्राइस जानेंगे के लिए यहाँ क्लिक करें

Asus BR1100 Notebook 12 Laptop

Hp Chromebook Kompanio Laptop

इस लैपटॉप में Intel Celeron N4020 का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें आपको 11.6 Inches की HD डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जो 1366 x 768 रेसोलुशन को सपोर्ट करता है । HP Chromebook के इस नोटबुक में आपको बिल्ट-इन गूगल वॉइस असिस्टेंट का फीचर मिलेगा ताकि आपको  इसके साथ स्मार्ट फील आए। इस नोटबुक लैपटॉप में आपको Chrome OS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा जिसमे गूगल की सुरक्षा और वायरस और अन्य अटक से सुरक्षा मिलती है । इस लैपटॉप में आपको 4 GB एसडी RAM और 64 GB EMMC स्टोरेज मिलता है जिसे आगे जरुरत पढ़ने पर आप इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। HP के इस लैपटॉप में आपको 10 घंटे तक का पॉवर बैकअप मिल सकता है। मनोरंजन के लिए इसमें डुअल स्पीकर उपलब्ध है। इस लैपटॉप के बारे में विस्तृत जानकारी और लेटेस्ट ऑफर प्राइस जानेंगे के लिए यहाँ क्लिक करें

   

Hp Chromebook Kompanio Laptop

Lenovo IdeaPad Slim1 Laptop

अगर आप स्टूडेंट की बेसिक जरूरतों के लिए एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट लैपटॉप हो सकता है। इस लैपटॉप में आपको 11.6 इंच की एचडी स्क्रीन मिलती है जिसे आप प्रोफेशनल और स्टूडेंट के बेसिक कार्यो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Lenovo IdeaPad लैपटॉप में 2 कोर, 4MB कैश, 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज दिया गया है जिसके पॉवरफुल परफॉरमेंस से आप अधिक पैसा न खर्च करके बेहतरीन लैपटॉप ले सकते है। अगर हम इस लैपटॉप के वजन की बाते करे तो इसका वजन 1.2 kg है जिसको स्टूडेंट कॉलेज बैग में आसानी से ले जा सकता है। इस लैपटॉप के बारे में विस्तृत जानकारी और लेटेस्ट ऑफर प्राइस जानेंगे के लिए यहाँ क्लिक करें

Lenovo IdeaPad Slim1 Laptop

यदि आप स्टूडेंट के डेली और प्रोजेक्ट वर्क के लिए किफ़ायत दाम में लैपटॉप खरीदने के इच्छुक हैं तो यह मौका आपके लिए ही है। अभी अमेज़न की सेल का फायदा उठाएं और अपने बजट में बेहतरीन फीचर्स वाला लैपटॉप खरीदें।  उम्मीद करते है की आपके सवाल आज तक का सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है जो सस्ता हो और अच्छे फीचर भी दे का सही ज़वाब मिल गया होगा।

सम्बंधित जानकारी

500 तक में देखे सबसे अच्छी स्मार्ट वाच

10000 में आपको मिल सकता है एक अच्छा स्मार्टफोन

अच्छे कैमरा और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ 15000 तक के सबसे अच्छे मोबाइल

Leave a Reply