Best smart watch under 500 पारम्परिक घडियो की तुलना में युवा पीढ़ी अब स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करना अधिक पसंद कर रहे है। स्मार्ट वॉच को पसंद करने के पीछे कई कारण है, यह ज्यादा फीचर्स के साथ लोगों के लिए कई सुविधाएं लेकर आती है। अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो इसमें आपको स्मार्टवॉच की खूबियों को भलीभांति समझ सकते हैं। और आपको एक अच्छी स्मार्टवॉच का चुनाव करने में हेल्प मिलेगी इसमें हम आपको 500 तक में आने वाली सबसे अच्छी स्मार्टवॉच के बारे में बतायेगे
लोगो वाच का इस्तेमाल पहले भी करते थे और आज भी करते है लेकिन आज के समय में लोग स्मार्ट वाच का इस्तेमाल करते है स्मार्ट वाच से लोग सही समय के साथ साथ हेल्थ , रिमाइंडर, कॉल , नोटिफिकेशन इत्यादि तरह की सुविधा प्राप्त करते है। मार्किट में आपको हज़ारो एनालॉग और डिजिटल वाच देखने को मिलेंगे जिससे आप समय के साथ साथ अन्य टेक्निकल हेल्प ले सकते है। जैसे की हेल्थ फिटनेस , एक्टिविटी ट्रैकर इत्यादि। यदि आप काम बजट में इसी तरह की स्मार्ट वाच सर्च कर रहे है तो हम आपके लिए 500 तक की सबसे अच्छी स्मार्ट वाच लेकर आये है और उम्मीद करते है की इस लिस्ट में आपके बजट की वाच मिल जाएगी।
Best smart watch under 500 500 रूपए में सबसे अच्छी स्मार्ट वाच
मार्केट में smart watch की कई रेंज में उपलब्ध है। यह जितनी ज्यादा सुविधा से लैस होती है, इसके दाम भी उतने ही ज्यादा होते हैं। लेकिन हम आपके लिए इस आर्टिकल में 500 में मिलने वाली सबसे स्मार्ट वॉच की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं 500 में सबसे अच्छी स्मार्टवॉच कौन सी हैं-
Devsadan ID116 Plus
अच्छे लूक के साथ यह घड़ी पुरूष और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त है. इस OLED डिस्प्ले वाली घड़ी में आपको हृदय गति एक्टिविटी ट्रैकर के साथ वाटरप्रूफ बॉडी भी मिलेगी. अगर इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट फीचर की बात करे तो इसमें आसानी से आप अपने स्टेप और कैलोरी काउंट कर सकेंगे और पूरे दिन की एक्टिविटी और कैलोरी बर्न आदि की जानकारी भी जान सकेंगे.
इसमें आपको 1.3 इंच का डिस्पले मिलेगा लेकिन इस स्मार्टवॉच में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी , लेकिन आपको कॉल्स और सभी एप्स के मेसेज के नोटिफिकेशन मिलेंगे. इस वॉच में USB पोर्ट है, जिसे आप अपने मोबाइल के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं.
SHREE NOVA M4
यह स्मार्ट वाच काफी स्टाइलिश लुक के साथ आपके कलाई की रौनक बढ़ाएगी। इस smart watch में आपको हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड प्रेसर मॉनिटर मिलेगा जैसे अन्य फीचर देखने को मिलेंगे । HD कलर स्क्रीन के साथ इसका लुक काफी कूल लगेगा और इस स्मार्टवॉच को किसी भी एंड्रॉयड फोन यूज़र द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है ।
MARVIK® Smart Watch
यह लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली सबसे अच्छी स्मार्टवॉच है क्योकि इसमें इसके रेट के अनुसार बहुत अच्छे फीचर दिए गए है। 1.3 LED स्क्रीन डिस्प्ले इस स्मार्ट वॉच को पुरुष, औरत और बच्चे भी पहन सकते हैं, जो पहनने पर काफी अच्छा लूक देगी। इस स्मार्टवॉच में आपको इसमें कॉल सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन कॉल और मैसेज के नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे। ब्लूटूथ के साथ connect करके आप अपनी दिनभर की गतिविधियों को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
MAGBOT QTX Bluetoth Wireless Smart Watch
यह एक स्पोर्ट और स्मार्ट वाच है जिसमे आपको स्पोर्ट और अन्य लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। इस smart watch में आपको कई स्मार्टफीचर के साथ एक स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा । इसमें आप हृदय गति को मॉनिटर , यदि आप वाक करते है तो अपने दिन की चाल (स्टेप्स ) को काउंट कर सकते हैं। अगर आपके सोने के समय में नियमितता नहीं है तो ये watch आपकी नींद की निगरानी भी बखूबी करना जानती है। इसमें आपको अलार्म, ब्लड प्रेशर मॉनिटर आदि बहुत कुछ खास फीचर देखने को मिलेंगे।
SHOPTOSHOP STM Smart Band
यदि आप सस्ते में एक अच्छे स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे है तो यह 500 के कीमत में सबसे अच्छी अच्छी है इसमें आपको लचीले और सॉलिड सिलिकॉन स्ट्रैप मिलेगा जो आपकी कलाई में कसता नहीं है और काफी आरामदायक होता है। इसमें आपको सभी कॉल और सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन मिलेंगे। इस फ़िटनेस बैंड में रियल टाइम एक्टिविटी को ट्रैक करने की सुविधा है, जो OLED डिसप्ले के साथ शानदार लुक देता है।
SHOPTOSHOP Activity Tracker
इस राउंड शेप के डायल में आपको 4 इंच की LCD टच स्क्रीन मिलेगी जिससे दिनभर आने वाले सभी कॉल्स और मैसेज, सोशल मीडिया अकाउंट के नोटिफिकेशन को देख सकते है । इस वाच में आपको 380 mAh में लिथियम बेट्टेरी मिलेगी जिसे एक बार फूल चार्ज करने के बाद 2 दिन तक चला सकते है।
Creative dizayn D116
यह घडी 500 की रेंज में आने वाली अन्य घडियो से काफी स्टालिश और स्मार्ट फीचर वाली घडी है । इस वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फ़ीचर दिए गए है। यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच है इसलिए आप नहाते वक्त भी गाने सुनने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। Creative dizayn D116 स्मार्ट वाच को आप एंड्राइड और ios दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है। इसमें आपको 8 स्पोर्ट्स मोड मिलेगा जो इस स्मार्ट वाच को अन्य की तुलना में और अधिक बेहतर बनाते है।
HUG PUPPY Smart watch
यह एक वाटरप्रूफ मार्टवॉच है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इसमें कालिंग , हेल्थ , सोशल मीडिया नोटिफिकेशन जैसे बहुत सारे स्मार्ट फीचर मिलेंगे। इस स्मार्ट वाच में आपको 380MAH की लिथियम बैटरी मिलेगी जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग दो दिन तक इसे चला सकते है। इसम वाच में आपको राउंड TFT HD एलसीडी स्क्रीन मिलेगा जिसका रेसोलुशन 128×64 तक है। इसका स्ट्रिप सॉफ्ट प्लास्टिक से बना है जिसे जरूरत पड़ने पर वाच को आसानी से अलग और पुनः फिट किया जा सकता है। अगर इस स्मार्टवॉच के वजन की बात करे तो इसका वजन लगभग 140 ग्राम है।
TRAXOT BTC Bluetooth Wireless Smart Watch
इस स्मार्ट वाच का उपयोग सभी उम्र के लोग कर सकते है। इस स्मार्ट वाच में कालिंग का फीचर नहीं दिया गए है लेकिन मोबाइल के sms , नोटिफिकेशन , कैलेंडर , और अन्य सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन को प्राप्त कर सकते है। इस स्मार्ट वाच में ब्लूटूथ 4 को सपोर्ट करता है और एप्पल और गूगल प्ले स्टोर से कुछ app को डाउनलोड कर सकते है। अगर इस स्मार्टवॉच के वजन की बात करे तो इसका वजन 40 ग्राम है।
Devsadan ID116 Smartwatch
इस स्मार्ट वाच में आपको हेल्थ और डेली एक्टिविटी से सम्बंधित अनेक प्रकार के फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की ब्लड प्रेशर , हार्ट बीट प्रेशर इत्यादि।इस स्मार्ट वाच में आपको 110 mah के पावर फुल बैटरी मिलेगी जिसको एक बार चार्ज करने के बाद लगभग एक सप्ताह तक चला सकते है।
इस आर्टिकल में हमने आपको 500 तक में सबसे अच्छी स्मार्ट वाच के बारे में बताया और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको एक अच्छी वाच को सर्च करने में हेल्प मिलेगी। इस आर्टिकल (smart watch under 500) से सम्बंधित किसी तरहके फीडबैक के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके कमेंट का सही समय पर सलाह और सुझाव देगी।