You are currently viewing अच्छे कैमरा और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ  15000 तक के  सबसे अच्छे मोबाइल
mobile under 15000

अच्छे कैमरा और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ 15000 तक के सबसे अच्छे मोबाइल

Mobile Under 15000 : आज के समय में सभी कोई चाहता है की उसके पास एक स्मार्ट फ़ोन हो क्योकि मोबाइल हमारे बहुत सारे कार्य को करने में सहायता करता है। लोगो को मोबाइल खरीदते समय टेक्निकल से सम्बंधित जानकारी न होने के कारण अच्छा मोबाइल लेने से चूक जाते है क्योकि अधिकतर लोगो को पता नहीं होता है की एक अच्छे मोबाइल को खरीदने से पहले उसमे क्या खूबिया होनी चाहिए अच्छे टेक्निकल ज्ञान के आभाव के करना लोग गलत मोबाइल खरीद लेते है फिर उनको को मन चाहा रिजल्ट नहीं मिलता जिससे उनका पैसा और मन पसंद मोबाइल को उपयोग करने से चूक जाते है ।

इस आर्टिकल (Mobile Under 15000 )में हमने आपको 1500 के अंदर आने वाले बेहतरीन मोबाइल के बारे में बताया है ये लिस्ट को हमने मार्किट रिसर्च करके तैयार किया है जिसमे लोगो के द्वारा अधिक पसंद किये जाने वाले मोबाइल शामिल है उम्मीद करते है की इस लिस्ट में आपको मन पसंद मोबाइल को खरीदने में हेल्प करेगा।

REALME NARZO 30

nazaro mobile

इस मोबाइल में आपको 6.5 का HD डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 6 GB का RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार 256 GB तक बड़ा सकते है। इस मोबाइल में आपको बीचे की तरह वीडियो और पिक्चर इत्यादि के लिए 3 कैमरा है जो क्रमशः 48MP + 2MP + 2MP और सामने के तरफ 16MP का एक पॉवरफुल कैमरा जिसका उपयोग आप सेल्फी।

वीडियो कालिंग इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते है। realme narzo 30 मोबाइल में MediaTek Helio G95 Processor का इस्तेमाल किया गया है जो की एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है इसमें 5000 MAh बैटरी दिया गया है जो बैटरी को चार्ज करने के लिए 30 W के फ़ास्ट और पावर फुल चार्जर का उपयोग करता है जो बैटरी को 60 -70 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

अगर मोबाइल के डियमेंशन और बजन की बात करे तो इसका डियमेंशन 16.2 x 7.5 x 0.9 सेंटी मीटर और वजन 192 ग्राम है। मोबाइल एंड्राइड 11 पर कार्य करता है जो रेआलमी UI 2.0 को सपोर्ट करता है। Mobile Under 15000 के रेंज में यह आपके लिए बेस्ट मोबाइल होगा

REDMI NOTE 10

redmi note 10 mobile

Redmi Note 10 मोबाइल में आपको बिल्ट इन अलेक्सा का फीचर देखने को मिलेगा यह मोबाइल आपको 3 बेहतरीन कलर एक्वा ग्रीन, शैडो ब्लैक और फ्रॉस्ट वाइटमें मिल जायेगा। मोबाइल में 6.43-इंच स्क्रीन के साथ FHD+ AMOLED के साथ 2400 x 1080 पिक्सेल का रेसोलुशन डिस्प्ले मिलेगा।

इस मोबाइल में स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। Redmi Note 10 में एप्लीकेशन और फस्ट डाटा प्रोसेसिंग के लिए 6 GB RAM और डाटा स्टोरेज के लिए 128 GB का इंटर्नल स्टोरेज किया गया है। इस मोबाइल में 2.3GHz का क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 720 प्रोसेसर के साथ 8nm ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा अगर कैमरा की बात किया जाए तो इसमें आपको 48MP +8 MP +2 MP+2 MP के कैमरे बीचे की तरफ मिलेंगे और 16MP का कैमरा आपको फ्रंट में मिलेगा जिसका उपयोग आप सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Redmi Note 10 मोबाइल में आपको 5020mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलेगी जिसे आप लगभग 29 घंटे कलिंग और 556 घंटे स्टैंडबाई में इस्तेमाल कर सकते है। बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 18 W का पावर फुल चार्जर किया गया है। इस मोबाइल जका वजन लगभग ‎209 ग्राम है।

Samsung Galaxy M21

samsung galaxy m21

सैमसंग का मोबाइल आज भी अपने अच्छे फीचर और अच्छे परफॉरमेंस से लोगो में अपनी अच्छी इमेज बनाये हुए है। Samsung Galaxy M21 मोबाइल में आपको 4 GB RAM और 64 GB इंटर्नल स्टोरेज मिलेगा जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार 256 GB तक बड़ा सकते हैं । इस मोबाइल फ़ोन में आपको 6.4-इंच का FHD+ AMOLED इंफिनिटी U डिस्प्ले मिलेगा।

मोबाइल में 48MP+8MP+5MP के तीन कैमरे बैक में है और फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया गया है। फ़ोन में ओक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो डाटा को प्रोसेसिंग इत्यादि के लिए एंड्राइड 11 का इस्तेमाल करता है। सैमसंग गैलेक्सी M21 में 6000 mAh की बैटरी दी गयी है और इसे चार्ज करने के लिए 18 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 22 घंटे तक वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

REDMI 10 PRIME

redmi 10 note

इस मोबाइल में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 2400×1080 रेसोलुशन को सपोर्ट करता है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोर्रिला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है। इस मोबाइल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है प्राइमरी कैमरे के साथ इसमें आपको तीन अन्य कैमरे 8MP+2MP+2MP दिए गए है जिनका उपयोग क्रमशः अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, मैक्रो लेंस और डेप्थ सेन्सर किया जाता है।

सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। मोबाइल में 6000mAh के पावर फुल बैटरी है जिसको चार्ज करने के लिए 18 W का चार्जर दिया गया जिसके द्वारा एक बार फुल बैटरी चार्ज करने के बाद लगभग 23 घण्टे तक वीडियो और 30 दिन तक स्टैंडबाई चलायी जा सकती है। इस मोबाइल में 6 GB RAM और 128 GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है।

POCO X3

POCO X3 mobile

POCO X3 स्मार्टफोन में 6.67-इंच की फुल HD स्क्रीन है जो 1080×2340 पिक्सेल रेसोलुशन को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में मौजूद डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है।

इस मोबाइल फ़ोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है , इसके अलावा इसमें एड्रेनो 618 GPU दिया गया है जो गेमिंग और हाई क्वालटी के वीडियो के लिए उपयोगी है। आपको बता देते है कि POCO X3 स्मार्टफोन में एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है।

फोन में मौजूद रैम एक LPDDR4X रैम है। POCO X3 मोबाइल में आपको 4 RAM और 64 इनबिल्ड स्टोरेज मिलेगा जिसे आप अपने जरूरत के अनुसार 64 GB तक और बढ़ा सकते है। मोबाइल में 6000 mAh की बैटरी और 3W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Realme narzo 50A

realme nazaro 50A Mobile

Realme narzo 50A मोबाइल आपको मुख्य दो कलर ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन में उपलब्ध है। इस मोबाइल में 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज दिया गया है जिसे आगे अपने जरुरत के अनुसार 256 GB तक बढ़ा सकते है। मोबाइल में 6.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है।

इस मोबाइल के पिछले साइड में 50 MP के मुख्य कैमरे के साथ अन्य दो कैमरे दिए गए है और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोबाइल के प्रोसेसर ब्रांड की बात करे तो इसमें MediaTek Helio G85 जो ओक्टा कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है जो एंड्राइड 11 पर कार्य करता है। इसमें 6000 की पॉवरफुल बैटरी के साथ 18 W का फ़ास्ट और पावरफुल चार्जर दिया गया है जिसका उपयोग आप अपने मनपसंद मूवी ,और वीडियो सूटिंग के लिए कर सकते है।

अभी हमने Mobile Under 15000 के कुछ मोबाइल के बारे में जाना और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको अपने मन पसंद का मोबाइल मिल जायेगा।

Mobile Under 15000 के रेंज के कुछ अन्य मोबाइल

इसे भी पढ़े : OTT क्या है और किस तरह कार्य करें

Leave a Reply