आपने OTT का नाम तो सुना ही होगा जहा पर आप इंटरनेट के माध्यम से अपने अनुसार मूवी , सीरीज , टीवी सीरियल इत्यादि को देख सकते है आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको OTT Full Form एवं इससे जुड़े कुछ मुख्य तथ्यों से अवगत करायेंगे। OTT Full Form के विषय मे जानने के लिए हमारे पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे।
आज के इस अति आधुनिक एवं विकसित युग मे टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का हमारे रहन सहन एवं जीवन शैली पर एक विशेष प्रभाव पड़ा है। पूर्व में ऐसे बहुत से कार्य होते थे जिनको पूरा करने के लिए हमें बहार जाना पड़ता था और कार्य को पूर्ण करने के लिए अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
लेकिन आज हम उन कार्यो को टेक्नोलॉजी की सहायता से बहुत सहजता से पूर्ण कर लेते है। अगर हम इंटरटेनमेंट की बात करे तो पहले के समय में लोगो को मूवी देखने के लिए थिएटर जाना पड़ता था जिसके लिए अधिक समय और पैसे दोनों लगते थे लेकिन आज के समय में ये सब बहुत आसान हो गया है जिसमे आपको घर के बहार न जाकर अपने समय के अनुरूप पूरे परिवार के साथ या अकेले लेटेस्ट मूवी , सीरीज , डिस्कवरी , गाने इत्यादि के मजे ले सकते है.
ओटीटी का फुल फॉर्म क्या होता है | what is OTT Full Form
OTT Platform क्या होता है
OTT एक प्रकार का ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म होता है जिसके माध्यम से लोग इस प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने वाले डिजिटल कंटेंट जैसे कि वीडियो , ऑडियो आदि को अपने समय और स्थित के अनुसार आसानी से देख सकते है।जैसा कि आप सभी भली भांति जानते है कि कोरोना महामारी के कारण सभी मनोरंजन के साधन जैसे सिनेमा थिएटर, मॉल, रेस्टोरेंट ,फन पार्क आदि बंद कर दिए गए थे ऐसे समय मे अधिकतर लोगो ने OTT प्लेटफार्म का उपयोग लिया था , OTT की सहायता से लोग अब बहुत आसानी अपने मोबाइल ,स्मार्ट टीवी, लैपटॉप ,कंप्यूटर्स पर घर से बाहर जाए बिना सभी प्रोग्राम का आनंद उठा सकते है। OTT प्लेटफार्म की लोकप्रियता को देखते हुए विदेशी कम्पनीज भी भारत मे निवेश कर रही है जिसके द्वारा दर्शको को वीडियोऑन डिमांड , वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑडियो स्ट्रीमिंग आदि कंटेंट उप्लब्ध कराए जाते है।
OTT प्लेटफार्म सर्विसेज के प्रकार – Types of OTT Platform
भारतीय मनोरंजन उधोग में OTT प्लेटफार्म के यूज़र्स की डिमांड के आधार पर भिन्न -भिन्न प्रकार की सर्विसेज उपलब्ध कराई जाती है ,भारत एवं विश्व स्तर पर OTT Platform के प्रकार निम्न प्रकार है।
Transactional Video on Demand (TVOD)
TVOD डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से उपभोक्ता इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध कोई मूवी , सीरीज टीवी शो या अन्य प्रोग्राम को Rent पर लेकर देख सकते है ,वैश्विक स्तर पर कुछ ही डिजिटल प्लेटफार्म इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराते है जैसे कि Apple iTunes, यूट्यूब आदि।
Subscription Video on Demand (सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड) SVOD
OTT Platform पर उपस्थित Content को देखने के लिए कुछ Digital प्लेटफार्म सब्सक्रिप्शन के रूप में चार्ज करते है अथार्थ यूजर को SVOD की सेवाओं का लाभ लेने के लिए मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होता इस प्रकार की OTT सर्विसेज को SVOD के नाम से जाना जाता है जैसेकि Amazon Prime Video, Netflix, Hotstar, Alt Balaji आदि।
Advertising Video On Demand AVOD (एडवरटाइजिंग वीडियो ऑन डिमांड)
इंटरनेट पर OTT प्लेटफार्म के रूप में यूजर द्वारा AVOD की सर्विस बहुत अधिक देखने को मिल जाती है जिसमे कंटेंट को देखने के लिए यूजर को किसी प्रकार का शुल्क नही देना होता है। इस प्लेटफार्म के सभी वीडियो यूजर के लिए फ्री होते है परंतु कंटेंट को देखने के दौरान OTT प्लेटफार्म के द्वारा बीच -बीच मे छोटे-छोटे Ads दिखाए जाते है जोकि वीडियो Ads के रुप मे भी हो सकते है इस कारण इस सर्विस को Advertising Video on Demand(AVOD) भी कहा जाता है।
OTT में दी जाने वाली Services के फायदे : OTT Services Benefits
OTT Services से प्राप्त होने वाले फायदे निम्न प्रकार है।
- कुछ समय पूर्व तक हमे कोई भी विशेष प्रोग्राम या मूवी देखने के लिए डिश कनेक्शन लेकर उसका वार्षिक या मासिक शुल्क देना होता था लेकिन अब OTT के आ जाने से हमे किसी प्रकार का Connection या विशेष हार्डवेयर लेने की आवश्यकता नही होती है,मात्र इंटरनेट एवं सब्सक्रिप्शन पैक लेकर उपभोक्ता अपने मनपसंद वीडियो , वेब सीरीज , गाने , टीवी शो का आनंद उठा सकता है।
- OTT Platform पर उपलब्ध सभी प्रकार के वीडियो ओरिजिनल होते है जिसको आप लोग Release के साथ ही देख सकते है जोकि अन्य किसी डिश सेवा या अन्य प्लेटफार्म पर ऐसी सर्विस उपलब्ध नही होती है, यही कारण है OTT भारत और विश्व भर में दिन प्रतिदिन प्रचलित होता जा रहा है।
- आजकल Corona वायरस के कारण अधिकतर सिनेमा को बंद किये जाने कारण Bollywood एवं अन्य फ़िल्म इंडस्ट्री अपनी अधिकतर मूवीज अमेज़न प्राइम हॉटस्टार एवं नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफार्म पर Release करना पसंद कर रही है जिसके कारण उपभोक्ता बिना घर से बहार जाए बिना भी नयी रिलीज़ मूवी का आनंद उठा सकते है।
- बहुत बार ऐसा भी होता है कि आप घर पर नही है और आप बिना टीवी के अपना पसंदीदा प्रोग्राम देखना चाहते है तो आप OTT की सहायता से कही पर भी अपने लैपटॉप एवं मोबाइल्स पर भी वीडियो कंटेंट का आनंद उठा सकते है।
- अधिकतर प्लेटफार्म ऐसे भी है जो अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट बनाकर भी अपने प्लेटफार्म पर अपलोड करते है जिसकी अच्छी क्वालिटी होने के कारण लोगो द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जाता है जैसे Amazon एवं Netflix इत्यादि ।
- आजकल सभी OTT platform अपने वीडियो कंटेंट को ऍप्स के माध्यम से भी उपलब्ध कराते है और इसके लिए OTT प्रदाता फ्री में अपनी Apps उपलब्ध कराते है जिनको उपयोग करके अपने मन पसंद वीडियो कंटेंट को अपने मोबाइल में
- देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है और इसे ऑफलाइन कही पर भी देख सकते है ,सभी OTT सर्विस प्रदाता की ऍप्स को Google Play Store एवं Apple Store पर देख सकते है।
भारत के प्रमुख OTT Platform : India’s Famous OTT Platforms.
भारत और विश्व में OTT की सर्विस देने वाले बहुत सारी कम्पनिया है लेकिन लोगो द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाले कम्पनिया के नाम को आप नीचे विस्तार से देख सकते है।
Amazon Prime Videos
अगर विदेशी OTT प्लेटफार्म या कंपनी की बात की जाए तो Amazon Prime Video भारत और विश्व भर में एक बहुत ही प्रचलित ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म है है जिसकी हाई क्वालिटी के कंटेंट के कारण दिन प्रतिदिन इसके उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। अमेज़न प्राइम वीडियो का कंटेंट क्षेत्रीय एवं इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध किया जाता है , OTT के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए अमेज़न के सीईओ ने भारत मे बड़े निवेश की घोषणा की है। इसके सब्सक्रिप्शन को आप हर महीने , तिमाही , और साल भर के लिए भी खरीद सकते है।
Disney Hotstar
यह प्लेटफार्म भारतीय मीडिया ग्रुप स्टार के परिवार का हिस्सा है जोकि भारत मे अपने अच्छे कंटेंट के कारण बहुत अधिक प्रचलित हो चुका है। हॉटस्टार की प्रसिद्धि को देखते हुए डिज्नी ने भी इसमें अपने निवेश किया है जिसके बाद से लोग इसको डिज्नी हॉटस्टार के नाम से जानते है ,वर्तमान समय मे इस प्लेटफार्म पर लगभग 400 मिलियन उपभोक्ता जुड़ चुके है। हॉटस्टार अपने दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे कंटेंट को भी प्रदर्शित करता है जिसके लिए उपभोक्ता को कोई शुल्क नही देना होता है अन्यथा अन्य प्रोग्राम्स के लिए यूज़र्स को VIP हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होता है
Voot
Voot को भारतीय मार्किट में वर्ष 2016 में Viacom 18 के द्वारा लांच किया गया था ,इस प्लेटफार्म ने कुछ चैनल्स के कंटेंट को 45 हज़ार से भी अधिक घंटो की अवधि के लिए खरीद लिया था जिनमे मुख्य चैनल्स थे – एमटीवी , कलर्स, निकलोडियन, आदि है, ये प्लेटफार्म हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा मे कंटेंट प्रदर्शित करता है।
Netflix
नेटफ्लिक्स भारत का सबसे प्रसिद्ध OTT प्लेटफार्म में से एक है जोकि अपने बेहतरीन ओरिजिनल कंटेंट के लिए जाना जाता है जिसके कारण अधिकतर मीडिया हाउस अपना कंटेंट नेटफ्लिक्स पर ब्रॉडकास्ट करना पसंद करते है ,सर्वप्रथम वर्ष 2016 में नेटफ्लिक्स ने भारतीय बाजार में कदम रखा था, जिसके बाद देखते ही देखते इसके उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने लगी, नेटफ्लिक्स ने कुछ बेहतरीन कंटेंट प्रदर्शित किए है जिनमे भरतीय पृष्टभूमि पर आधारित सेक्रेड गेम्स एवं मनी हाइएस्ट मुख्य है जिनको दर्शको द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया है।
Zee5
ज़ी 5 एक भारतीय OTT प्लेटफॉर्म है जिसका संबंध भारतीय मीडिया हाउस Zee से है इस प्लेटफॉर्म को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था जिस पर उपभोक्ताओं के देखने के लिए 80 से अधिक लाइव चैनल और लगभग एक लाख घंटे से भी अधिक का ऑन डिमांड ओरिजिनल कंटेंट उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म की मुख्य विशेषता ये है कि विभिन्न भाषाओं में दर्शको की सुविधा के अनुसार कंटेंट को उपलब्ध कराता है ।
Mx Player
Mx Player वर्ष 2019 में टाइम्स इंटरनेट ने लांच किया था ये प्लेटफार्म अपने ओरिजिनल कंटेंट के लिए भारतीय दर्शको के मध्य बहुत अधिक प्रचलित है इसके अतिरिक्त इस प्लेटफार्म का उपयोग मीडिया प्लयेर के रूप में मूवी एवं ऑडियो का प्ले करने के लिए भी किया जाता है। इस प्लेटफार्म पर आश्रम सीजन 1 एवं सीजन 2 को बिना किसी शुल्क के प्रदर्शित किया गया था जिसको दर्शको से बहुत अधिक सराहना एवं प्रशन्सा प्राप्त हुई थी। Mx Player में आपको बहुत सारे वीडियो आपको फ्री में देखने को मिल जायेंगे।
ALT Balaji
ये प्लेटफार्म एक भारतीय प्लेटफार्म है जोकि बालाजी टेलीफिल्म्स के अधीन आता है जिसकी मालिक मशहूर एकता कपूर है । ये एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिस पर ओरिजिनल वीडियो एवं ऑडियो कंटेंट दिखाया जाता है । इस कंपनी की लोकप्रियता को देखते हुए मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी इसमें निवेश किया है
भारत मे OTT प्लेटफार्म का भविष्य : OTT Platform Future In India
जैसा कि हम देख रहे है बदलते Trends के अनुसार लोग परम्परागत डिश कनेक्शन एवं केबल कनेक्शन को छोड़कर OTT प्लेटफार्म की और रुख कर रहे है क्योंकि इन Platforms पर लोगो को अन्य प्लेटफार्म से बेहतर सुविधा और कंटेंट किफायती दामो पर, कम खर्च पर उपलब्ध हो पा रहे है जिसमे Movies, TV Shows, Original Content, Web Series, Serials आदि प्रमुख है।
अगर भारत मे OTT प्लेटफॉर्म्स के भविष्य की बात की जाए तो पिछले कुछ वर्षों से OTT यूजर और इसकी लोकप्रियता में गजब का उछाल देखने को मिला है अगर आंकड़ो की बात की जाए तो वर्ष 2019 में OTT यूज़र्स की संख्या मात्र 150 मिलियन थी जोकि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहा है ,OTT प्लेटफॉर्म्स के जानकारों का मानना है कि आने वाले समय मे ये आंकड़ा दोगुना भी हो सकता है इसीलिए कहा जा सकता है भारत मे OTT प्लेटफार्म का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है।
आपने क्या सीखा
आज के इस ज्ञानवर्धक पोस्ट के माध्यम से हमने आपको ओटीटी फुल फॉर्म और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के विषय मे विस्तार से बताया है जैसेकि OTT Full Form ,क्या होता है इसकी सर्विस के प्रकार , OTT चैनल के प्रकार आदि । हम आशा करते है आपको आज का हमारा ये पोस्ट (OTT Full Form ) पसंद आया होगा और भविष्य में भी आप इसी तरह आप हमारे साथ बने रहेंगे हम ऐसी कामना करते है। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के सलाह और सवाल के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों के उत्तर देने का प्रयास करेगी। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Dailytechreview.com के आर्टिकल को भी पढ़े