You are currently viewing बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ सबसे अच्छे ब्लूटूथ नेकबैंड
Best Neckband under 1000

बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ सबसे अच्छे ब्लूटूथ नेकबैंड

आज के समय में सभी लोग हैडफ़ोन , ईरफ़ोन , नेक बैंड , earbuds इत्यादि साउंड डिवाइस का उपयोग करते है जिसके उपयोग से आप बार बार मोबाइल को टच करने से बच जाते है। मार्किट में आपको बहुत सारे साउंड डिवाइस मिलेंगे जो आपको अच्छी साउंड क्वालिटी से साथ अन्य बहुत सारे फीचर देते है। इस आर्टिकल में हम आपको 1000 तक के सबसे अच्छे नेकबैंड (Best Neckband under 1000 ) के बारे में जानेगे।

नेकबैंड या अन्य डिवाइस को खरीदते समय हमारे पास बहुत सारे सवाल रहते है और हम कन्फूस रहते है की कौन सा डिवाइस अच्छा होगा तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आज के इस आर्टिकल में हम आपको मार्किट में चलने वाले सबसे अच्छे नैक बैंड की लिस्ट आपके सामने लाये है जिससे आपके बजट के अनुसार आपको एक अच्छा वायरलेस नेकबैंड खरीदने में हेल्प मिलेगी।

Best Neckband under 1000 | 1000 तक के सबसे अच्छे नेकबैंड

boAt Rockerz 245

यदि आप अपने लिए काम बजट में सबसे अच्छा ब्लूटूथ एअर नेकबैंड की खो कर रहे है तो बोट का यह मॉडल आपके लिए सबसे अच्छा होने वाला है क्योकि इसमें आपको कालिंग , म्यूजिक और वीडियो कॉलिंग इत्यादि से सम्बंधित अनेक प्रकार के फीचर दिए गए है। इस नेकबैंड में आपको IPX 5 वाटर रेसिस्टेंट का फीचर देता है जिससे आपका हैडफ़ोन गलती में पानी में गिर जाता है या फिर GYM , वर्कआउट , गर्मी में ट्रैवेलिंग से आने वाली पसीने से इसे कोई नुकसान नहीं हो सकता है। अगर हम इस हैडफ़ोन के वजन की बात करे तो इसका वजन लगभग 60 ग्राम है जिसे आप दिन भर उपयोग करने से आपको थोड़ा भी इर्रिटेशन नहीं होगा। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे तक आसानी से चला सकते है और एअर पीस को मैनेज करने के लिए इनके टिप्स में मैगनेट लगाया गया है। 1000 की कीमत में यह आपके लिए सबसे अच्छा ब्लूटूथ नेक (Best Neckband under 1000) बैंड हो सकता है।

BrandBoAt
Play-time8 Hours
Item Weight60 grams
Bluetooth5.0
Special FeatureVoice Assistant

Boult Audio ProBass 

इस ब्लूटूथ नैक बैंड में आपको म्यूजिक और कलिंग के लिए अच्छा बैकअप देता है जिसे सिर्फ एक बार 1 या फिर 1.5 घंटे चार्ज करने के बाद 12 से 15 घण्टे तक कॉल और म्यूजिक के मजे ले सकते है। इस neckband में IPX5 वाटर रेसिस्टेंट फीचर दिया गया है जिससे यदि आपका हैडफ़ोन पानी में गिर जाता है या फिर GYM ,एक्सरसाइज या अन्य वर्कआउट करते समय गन्दा हो जाता है तो इससे यह जल्दी से ख़राब नहीं होगा ।

इस neckband में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट दिया गया है जिससे एंड्राइड , विंडोज और IOS ऑपरेटिंग पर कार्य करने वाले डिवाइस को जल्दी और आसानी से जोड़ा जा सकता है। इसमें इनबिल्ड माइक दिया गया है जिसका उपयोग कालिंग इत्यादि में कर सकते है और आप अपने फ़ोन को टच दिए बिना कॉल receive कर सकते है या फिर म्यूजिक के ट्रैक को चेंज कर सकते है। हैडफ़ोन में NOISE कैंसलेशन से लेकर और अन्य फीचर दिए गए है। 1000 की कीमत में यह आपके लिए सबसे अच्छा ब्लूटूथ नेक (Best Neckband under 1000) बैंड हो सकता है।

BrandBoult Audio
Charging Time1.5 hrs
playback time 12-15 hours
Item Weight89 g
Special FeatureNoise Isolation

pTron Tangent Lite Bluetooth 5.0

इस हैडफ़ोन में आपको नॉइज़ कैंसलेशन से लेकर अन्य बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे डिवाइस को ऑन करते ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है , कालिंग और म्यूजिक के समय आपको Bass के साथ क्लियर और डीप आवाज सुनाई देगी। इस Neckband में आपको ब्लूटूथ 5 मिलेगा जिससे डिवाइस को फ़ास्ट कनेक्ट किया जा सकता है।

इस ईरफ़ोन को एक घंटे से कम समय से फुल चार्ज किया जा सकता है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 8 घंटे तक चला सकते है। इसमें कॉल और म्यूजिक कण्ट्रोल के लिए 3 बटन दिए गए है इसका नेकबैंड बहुत ही हल्का है जिसे आप पूरे दिन गले में टंगे रहने पर आपको थोड़ा भी इर्रिटेशन नहीं लाएगा।

BrandPTron
ConnectorWireless
‎‎Bluetooth 5.0
Item Weight‎22 g
Smart FeatureGoogle Assistant

zebronics Zeb Evolve Wireless Neckband

जेब्रोनिक्स के इस ब्लूटूथ एअर neckband को एक घंटे तक चार्ज करने के बाद लगभग 17 घंटे तक म्यूजिक और कॉलिंग के मजे ले सकते है । इस नेकबैंड के एअरपीस में मेग्नेटिक दिया गया है जिससे इनके दोनों एअर पीस को मैनेज करना आसान है। जेब्रोनिक्स के इस नेकबैंड में आपको ब्लूटूथ 5 , वॉल्यूम कण्ट्रोल पैनल , गूगल असिस्टेंट और बेहतरीन माइक जैसे अन्य फीचर दिए गए है। इसे स्मार्टफोन , लैपटॉप और टेबलेट इत्यादि जो एंड्राइड और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ऑपरेट होते है कनेक्ट उनसे कनेक्ट करना आसान है।

BrandEBRONICS
Playback17 Hours
Item Weight24 grams
Bluetooth5.0
Voice Assistant Google Assistant

Zebronics Zeb-Symphony

BrandZEBRONICS
Playback Time13 Hours
Bluetooth5.0
Microphone ‎Built-In
MaterialPlastic
Item Weight‎120 g

GO SHOPS 10S Neckband Wireless Bluetooth

GO SHOPS 10S ब्लूटूथ एअर नेकबैंड ईरफ़ोन में आपको कालिंग , म्यूजिक से सम्बंधित अनेक फीचर मिलेंगे जैसे की , बिल्ड इन माइक , बॉस के साथ सुपर साउंड क्वालिटी , नॉइज़ कैंसलेशन और अनेको लेटेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे। इस ईरफ़ोन का उपयोग आप एंड्राइड , विंडोज , IOS इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम से युक्त डिवाइस में कर सकते है।

BrandGO SHOPS
‎‎Bluetooth5.0
Item Weight‎110 g
MaterialPlastic
warranty1 year 

Hammer Sting 2.0 Wireless Neckband

Hammer Sting 2.0 ब्लूटूथ में आपको सबसे बड़ा प्लेबैक टाइम मिल सकता है इस ईरफ़ोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 50 घंटे तक चला सकते है। इस ईरफ़ोन में आपको कालिंग , बॉस से साथ बेहतरीन साउंड क्वालिटी और वाटर प्रूफ जैसे अनेक फीचर मिलेंगे। डिवाइस के कनेक्शन के लिए इसमें आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ 5 मिलेगा जिससे आप किसी भी एंड्राइड , विंडोज , IOS डिवाइस को जल्दी से कनेक्ट कर सकते है।

BrandHammer
Bluetooth 5.0
Connector Type‎Wireless
Voice AssistantGoogle Assistant
Item Weight
‎58 g

Syvo Flex Bluetooth Neckband

Syvo Flex ब्लूटूथ नेकबैंड एअर फ़ोन में आपको बेहतरीन बॉस और डीप साउंड क्वालिटी मिलेगी , इस डिवाइस में आपको कालिंग और म्यूजिक कण्ट्रोल से समबन्धित अनेको फीचर मिलेंगे। यह एक वाटर प्रूफ डिवाइस है जिसमे आप इसे पसीने या पानी के छींटे पड़ने पर बचा सकते है। Air band को अच्छे से मैनेज करने के लिए बड पीस में मैगनेट दिया गया है और वौइस् कण्ट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर दिए गए है। इसे एक बार 1.5 तक फुल चार्ज करने पर 10 -12 घण्टे तक कालिंग और म्यूजिक के लिए इस्तेमल कर सकते है।

BrandSYVO
Bluetooth 5.0 
Playtime10-12 hours
Charging Time 1.5 Hours
Special FeatureGoogle Assistant, Waterproof

Ambrane Bassband Lite Bluetooth Neckband

BrandAmbrane
Item Weight‎30 g
Charging Time1.5 Hours
Playtime6 hours
Special Feature Voice Assistant

इसे भी पढ़े : 10000 तक के सबसे अच्छे मोबाइल फ़ोन की लिस्ट

Leave a Reply