एचपी लैपटॉप प्राइस जाने ऑफर्स के साथ लैपटॉप की कीमत और फीचर

एचपी लैपटॉप प्राइस और फीचर : आज के समय में स्टूडेंट , प्रोफेशनल वर्कर , बिज़नेस मैन सभी को लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती है। प्रेसेंटेशन्स, गेमिंग, कोडिंग और एंटरटेनमेंट सभी प्रकार के कार्यो को करने लिए लैपटॉप  और नोटबुक लोगों की ज़रूरत का हिस्सा बन गया है। टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में मार्किट में हर दिन कोई न कोई लैपटॉप लॉन्च होता है , इतने ज़्यादा विकल्प होने की वजह से लोग कंफ्यूज हो जाते है कौन सा लैपटॉप लेना हमारे लिए बेहतर होगा। टेक्निकल की सही जानकारी न होने से हम गलत प्रोडक्ट खरीद लेते है जिससे हमें मन चाहा परफॉरमेंस नहीं मिलता है और हमारा पैसा भी बर्बाद होता है।

हम बात सही लैपटॉप की करे तो मार्किट में अनेको लैपटॉप निर्माता कंपनी है जिसमे से सबसे अच्छे लैपटॉप निर्माताओं में Dell , HP , Asus , Lenovo के नाम सबसे आगे है। यदि आप HP का लैपटॉप लेना चाहते है। HP का सही लैपटॉप और मॉडल और एचपी लैपटॉप प्राइस को समझने में कन्फ्यूजन हो रही है तो इसी तरह के सवालों और कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम आपको HP के सबसे बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उपयुक्त लैपटॉप चुन सकें।

एचपी के टॉप और बेस्ट परफॉरमेंस लैपटॉप

यदि आप एचपी लैपटॉप लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमने आपके लिए बेस्ट लैपटॉप की लिस्ट लेकर आये है जहा से आप एक अच्छे एचपी लैपटॉप को सेलेक्ट कर सकते है और उसके प्राइस और फीचर को भी जान सकते है।

HP Chromebook Laptop

यदि आप कम बजट में एक अच्छा लैपटॉप सर्च कर रहे है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कॉलेज स्टूडेंट और बिज़नेस मैन के लिए सबसे अच्छी पसंद है । इस लैपटॉप में आपको MediaTek Kompanio 500 प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 64GB eMMC स्टोरेज दिया गया है साथ ही आपको एक साल के लिए 100GB का Google ड्राइव स्टोरेज भी मिलेगा। HP 14s लैपटॉप में आपको 11. 6 इंच की HD एंटी-ग्लेयर टचस्क्रीन इसका बेस्ट फीचर है। एचपी लैपटॉप प्राइस लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP 250 G8 Laptop

यह एक बजट फ्रेंडली लैपटॉप है, जिसमें इंटेल Core i3 के साथ 11th जनरेशन प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड ‎3 GHz है । स्टोरेज और डाटा स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 8GB DDR 4 रैम और 512GB स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है जिसे आप 1TB तक एक्सटेंड कर सकते है। HP 250 G8 लैपटॉप में आपको 5 घण्टे तक चलने वाली लॉन्ग बैटरी मिलती है जिसे 65 W के फ़ास्ट चार्जर के साथ 90 मिनट में 90 % तक बैटरी चार्ज किया जा सकता है । इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का स्क्रीन जो 1366 X 768 रेसोलुशन को सपोर्ट करता है . एचपी लैपटॉप प्राइस लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP Chromebook x360 Laptop

यह HP का क्रोमबुक लैपटॉप है क्रोमबुक पसंद करने वालों के लिए यह सबसे अच्छा लैपटॉप हैं। इस लैपटॉप में आपकोइंटेल i5 प्रोसेसर के साथ 11th Gen का प्रोसेसर मिलता है जिसकी क्लॉक स्पीड 4.2 GHz है। HP के इस लैपटॉप में आपको 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है। यह 360-डिग्री कन्वर्टिबल फीचर के साथ 14-इंच FHD टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 1920 x 1080 रेसोलुशन को स्पोर्ट करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, एचडी कैमरा और क्लियर साउंड क्वालिटी का ऑडियो सिस्टम मिलता है। एचपी लैपटॉप प्राइस लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP Pavilion Gaming 15-ec2008AX Laptop

HP Pavilion किफायती और गेमिंग लैपटॉप है जिसमें NVIDIA GeForce GTX का 1650 ग्राफिक्स के साथ AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर का प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप आपको 15.6-इंच FHD डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 1920 x 1080 रेसोलुशन को सपोर्ट करता है जो आपके गेमिंग का शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह लैपटॉप गेमिंग और मल्टीटास्किंग जरूरतों के लिए अच्छी चॉइस है। एचपी लैपटॉप प्राइस लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP Pavilion Aero Laptop

इस लैपटॉप को सुंदर रोज़-गोल्ड कलर का प्रीमियम लुक दिया गया है। बेहतरीन Radeon ग्राफ़िक्स के साथ इसमें 16GB DDR4 रैम और 1TB की स्टोरेज स्पेस मिलती है। इसमें AMD Ryzen 7 5800U प्रोसेसर है, और यह 10 घंटे तक बैटरी लाइफ का दावा करता है। इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो 1920 x 1200 रेसोलुशन को सपोर्ट करता है। एचपी लैपटॉप प्राइस लेटेस्ट ऑफर और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP Victus AMD Ryzen Laptop

HP  के इस लैपटॉप में 5th जनरेशन का AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है जो 3.2GHz बेस क्लॉक स्पीड पर चलता है। इसमें 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है। इस लैपटॉप में आपको बेहतर ग्राफ़िक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 3050T और RTX 3050Ti ग्राफिक्स विकल्प मिलता हैं। अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 16.1 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है जो आपके एक्सपीरियंस को और बढ़ा देता है। इस लैपटॉप का लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP Envy 13 X360 Laptop

इस लैपटॉप में आपको 13.3 इंच की OLED गोरिल्ला ग्लास के साथ 2-इन -1 टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जो 1920×1080 रेसोलुशन को सपोर्ट करता है । यह Intel Evo प्लेटफॉर्म  के साथ Core i7 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 16GB RAM और 512GB PCIe SSD का स्टोरेज मिलता है। इसमें 51Wh की बैटरी है जो 13 घंटे तक चल सकती है। इसमें आपको HP टिल्ट पेन भी मिलता है। इस लैपटॉप का लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP Zbook Firefly 14 G8 Laptop

यह लैपटॉप 11th Gen के Intel Core i7 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है आज के समय में यह एक आधुनिक और फास्टेस्ट स्पीड लैपटॉप की श्रेणी में आता है।  इस लैपटॉप में आपको 16 जीबी RAM और 1टीबी स्टोरेज मिलती है जो आपको बिज़नेस की मल्टीटास्किंग कार्यों के लिए सक्षम बनाता है।यह लाइट वेट लैपटॉप है इसमें आपको 14 इंच के टचस्क्रीन आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। इस लैपटॉप में आपको लेटेस्ट विंडोज 11pro का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा । इसके पिछले हिस्से पर इसका अनोखा Z-ब्रांडिंग लोगो है। इस लैपटॉप का लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे

HP OMEN 11th Gen Laptop

गेमिंग की आकर्षक दुनिया को और बेहतर बनाने के लिए और फ़ास्ट परफॉरमेंस के लिए यह लैपटॉप सबसे अच्छा लैपटॉप है। इसमें 11th Gen के Intel Core i7 11800H प्रोसेसर है जो टर्बो मोड में खुद को 4.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड तक बढ़ा देता है। इस लैपटॉप में आपको 16GB रैम और 1TB का स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा इसमें 16.1-इंच QHD डिस्प्ले है और 8GB GDDR6 डेडिकेटेड NVIDIA GeForce RTX 3070 GPU का ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। इसकी
इस लैपटॉप का लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे । 

HP Elite Dragonfly G2 Notebook

Dragonfly G2 नोटबुक एंटरप्रेन्योर द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह है इसके ढेर सारे आकर्षक फीचर्स मिलते है । इसमें 11th Gen के Intel Core i7-1185G7 Vpro प्रोसेसर उपलब्ध है और बेहतर परफॉरमेंस के लिए 32GB RAM और 1TB का स्टोरेज  दिया गया है। यह फास्ट चार्जर सपोर्ट से 30 मिनट में 50% तक बैटरी को चार्ज करने की क्षमता रखता है। HP के इस लैपटॉप में आपको 13.3 इंच का HD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जो 1920×1080 रसोलूशन्स को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में आपको विंडोज 11 का प्रोफेशनल वर्शन ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और HP इस लैपटॉप की 3 साल की गॅरंटी भी देता है ।  इस लैपटॉप का लेटेस्ट ऑफर प्राइस और फुल डिटेल्स के लिए क्लिक करे । 

सम्बंधित जानकारी

20000 हजार में लेटेस्ट और अच्छे फीचर वाले सबसे अच्छे लैपटॉप

10000 में आपको मिल सकता है एक अच्छा स्मार्टफोन

Leave a Reply